About US

ABOUT US

HELLO दोस्तों! मेरा नाम Himanshu Sharma हैं। मुझे तरह-तरह के Topics और विषयों के बारे में पढ़ना और लिखना अच्छा लगता हैं, विशेषकर Health से जुड़ी जानकारियों के बारे में इसलिये मैंने Healthswiki नाम के इस ब्लॉग को Start किया।

HEALTHSWIKI.COM एक स्वास्थ्य पत्रिका है, जिसमें मैं स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करता हूँ, अर्थात पोषण, और फिटनेस टिप्स के बारे में।

 

About Us
HIMANSHU SHARMA

अच्छी सेहत के बारे में जानने के लिये हर कोई उत्सुक रहता है। अच्छी सेहत पाना हर किसी का सपना होता है। अच्छी सेहत एक राज की तरह होती हैं। जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। अच्छी सहेत हमारे अच्छे लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है। अच्छी सेहत का क्या राज है? इस सवाल का जवाब आपको सिर्फ HEALTHSWIKI.COM पर ही मिल सकता है। यहां पर सारि जानकारी आपको हिंदी के सरल शब्दो में मिलती है। आपकी सेहत से जुडी हर परकार की जानकारी आपको सरल भाषा में सिर्फ HEALTHSWIKI.COM पर ही मिलती है ।

HEALTHSWIKI.COM पर मैं आपको HEALTH से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाता हूँ | इस ब्लॉग का मुख्य उदेश्य लोगो को अपनी HEALTH के प्रति जागरूक करना हैं।

एक अच्छी सेहत पाने के लिये हमें क्या करना चाहिये? क्या खाना चाहिये? कब खाना चाहिये ? आदि कई प्रकार के ऐसे प्रश्न होते हैं जिनके बारे में एक व्यक्ति को जरूर मालूम होना चाहिये। ये सारी जानकारियां हमें एक अच्छी सेहत पाने में मदद करती हैं और हम एक स्वस्थ और आनंदायक जीवन जी सकते हैं।

इस ब्लॉग पर जो भी जानकारी डाली जाती हैं उसको डालने से पहले में हरसंभव Research करता हूँ और कोशिश करता हूँ की आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान कर सकूं।

My Educational Background- About Us

दोस्तों अगर में अपने Educational Background की बात करूँ तो मैंने Board Of School Education Haryana से 12th करने के बाद Maharshi Dayanand University, Rohtak से Pharmacy में Diploma किया हैं। जिसके कारण Haryana State Pharmacy Council से Registered Phamacist हूँ ।

मैं पेशे से फार्मासिस्ट हूं लेकिन Passion से ब्लॉगर हूं ।

मैंने Healthswiki क्यूँ बनाया ?- About Us

दोस्तों आज का दौर Internet Media का हैं । Internet पर आपको हर चीज़ के बारे में हर प्रकार की जानकारी मिल जाती हैं उनमे से कुछ सही होती हैं और कुछ गलत । ज्यादातर लोग बिना सोचे समझे जानकारी साझा कर देते हैं, उसके लिये ना कुछ पढ़ना होता हैं और ना कुछ Research होती हैं ।

इसी बात को देखते हुए मैंने ये ब्लॉग बनाया ताकि आप सभी को Health से संबंधित हर प्रकार की सही और सटीक जानकारी प्रदान कर सकूँ, जैसे बिमारियों के बारे में, हमें क्या खाना चाहिये और क्या नहीं खाना चाहिये, योगासनों के बारे में जानकारी ।

वैसे तो मैं हर जानकारी देने से पहले Detailed Research करता हूँ । फिर भी अगर आपको मेरी जानकारी में कोई गलती या कमी लगती हैं और या आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है तो मुझे contact@healthswiki.com पर Contact कर सकते हैं । 

धन्यवाद

Visited 26 times, 1 visit(s) today
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
hi_INHindi